Wishing Website क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये? 2022

Wishing Website क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये? 2022

Wishing Website क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये? 2022 -हम जिस event को target करते है और जिस events के लिए विशिंग वेबसाइट बनाते हैं, जैसे- Republic Day Viral Wishing Script (26 January 2022) अगर उस event पर हमारी साइट viral हो जाती है तो हमें इससे बहुत earning होती है क्योंकि लोगों को भी wishing website पसंद आती है। जिससे एक यूजर को अगर विशिंग वेबसाइट पसंद आती है तो वह उस ईवेंट पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भी उस साइट के लिंक माध्यम से ईवेंट की शुभकामनाएं देता है और जिससे साइट का traffic बढ़ता है और साथ ही ads पर भी click होते हैं जिससे हमें earning होती है।

Wishing Website क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये? [2022]

Wishing Website बनाने के लिए हमें कुछ महत्वपूर्ण domain, adsense/other network आदि की जरूरत होती है। Wishing Website पर adsense इस्तेमाल करने से रिस्क बहुत होता है क्योंकि Wishing Website पर adsense disable हो खतरा रहता है। लेकिन फिर भी बहुत से ब्लॉगर इस रिस्क के साथ Wishing Website से अच्छी कमाई कर रहे हैं। Event Blogging Kya Hai?

Event Blogging Kaise Start Kare,Event Blogging से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी, 26 जनवरी 2020 के उप्पर Event Blogging करके पैसे कमाना चाहते है फिर अप्क्मे लिए बढ़िया तरीका है अभी से Wishing Website के उप्पर कम करिये आये जानते है क्या क्या करना होगा,

Domain: Wishing Website के लिए सबसे पहले आपको एक New Domain Buy कर लेना है। अगर आप site पर adsense का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आप एक free domain का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Adsense Account: Wishing Website  पर adsense account approve कराना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन बहुत से ब्लॉगर्स domain buy करके उस पर simple blog website बनाकर, 10-20 unique post लिखते हैं और फिर जब उन्हें उस डोमेन नेम पर  Adsense Approval मिल जाता है तो उस पर php script install करके एक Wishing Website बना देते हैं। Wishing site से earning के लिए आप affiliate या other network के ads का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Wishing Script: Wishing Website बनाने के लिए आपको एक php script की जरूरत होती है आप script को खुद भी develop कर सकते हैं नहीं तो आपको इंटरनेट पर भी बहुत-सी wishing script आसानी से मिल जायेगी। जिन्हें आप modified करके किसी भी event में convert कर सकते हैं।

Create Website: इन सभी के बाद आपको wordpress या blogger पर Wishing Website बना लेनी है और उस पर adsense या other network ads लगा देने है।

Wishing Website बनाने के बाद क्या करें?

Wishing Website बनाने के बाद आपको तरीकों को इस्तेमाल करना होता है जिससे आपकी वेबसाइट पर traffic आता है और आपकी earning होती है। Backlink बनायें, जिससे वेबसाइट की ranking increase हो और events पर search करने पर आपकी साइट search engine में रैंक हो। Social Media पर groups के माध्यम से अपनी wishing website को promote करें, जिससे traffic आने पर आपकी ads के माध्यम से income हो। Website को Promote करने के लिए आप अन्य genuine तरीकों को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Wishing Website पर कौन-से Events Target करें? 

Wishing Website के लिए कुछ ऐसे events होते हैं जिनपर wishing site बहुत viral होती है और इन events की search engine में searching भी काफी अधिक होती है। इनमें से कुछ events नीचे दिए गए हैं।

  • Republic Day Viral Wishing Script (26 January )
  • Happy New Year
  • Independence Day
  • Republic Day
  • Christmas Day
  • Valentin Day
  • Deepawali and Holi
  • EID

आप ओर बहुत से Events or Keywords को keyword finder tools के जरिये भी find कर सकते हैं। और उस कीवर्ड पर एक विशिंग वेबसाइट बना सकते हैं।

Conclusion

हमें उम्मीद है कि हम आपको Wishing Website के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी दे पाए होंगे और आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी।

Additional Reading

Check Also

How to debugg our flutter application

Debugging a Flutter application involves a variety of techniques and tools to identify and fix …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *